पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के निर्देश पर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर शनिवार को डीएसपी/थानाध्यक्षों ने जिले के तमाम ग्रामीण चौकीदारों की बैठक ली। बैठक में थानाध्यक्षों ने उपस्थित चौकीदारों से कहा कि वे अपने-अपने गांव में अपराध करने वालों पर निगाह रखें तथा मौके पर ही इसकी जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि अब चौकीदारों पर भी पुलिस का सहयोग करने की जिम्मेदारी होगी। वहीं थानाध्यक्षों व उप-पुलिस अधीक्षकों को भी अपने-अपने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी सौंपी।
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि आईजी साउथ रेंज रेवाड़ी ने रेंज के तमाम एसपी को आदेश दिए हैं कि अपने अपने जिला के चौकीदारों के साथ बैठक कर गांव में होने वाली आपराधिक मामले की जानकारी रखने तथा सूचना पुलिस को देने की जिम्मेवारी सौंपें। एसपी चन्द्रमोहन ने जिले के सभी उप-पुलिस अधीक्षक व प्रबंधक थानों को आदेश दिए कि चौकीदारों के साथ बैठक करके गांव में होने वाली आपराधिक गति विधियों की जानकारी देने की जिम्मेवारी सौंपें व समझाए कि किस तरह आपराधिक मामले में पुलिस का सहयोग करें।
नारनौल के उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने थाना सदर नारनौल में चौकीदारों के साथ बैठक की। बैठक में डीएसपी ने कहा कि पुलिस से पहले अपराध की सूचना चौकीदार को मिलती है। इसी मकसद से आज पूरे जिले के चौकीदारों के साथ बैठक की जा रही है। इसलिए सभी चौकीदार अब अपने पास एक डायरी रखेंगे। इस डायरी में नोडल अधिकारी, डीएसपी/थाना प्रबंधक व चोकी इंचार्ज का नंबर लिखेंगे। अब गांव में अगर कही मंदिर, जोहड़ व जमीनी विवाद होने पर वे इसकी सूचना पुलिस को देंगे।
इसके अलावा गांव में भी संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखेंगे। जो व्यक्ति बाहर से गांव में आते है। कोई महिला विरुद्ध अपराध हुआ हो ओर पीड़ित महिला डर व दबाव से शिकायत न दे पाए तो इस तरह के मामलों में चौकीदार अपने एरिया के नोडल पुलिस अफसर व प्रबंधक थाना को इसकी तुरन्त सूचना दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G0Fcrk