मिनर्वा सिनेप्लैक्स कल से दिखाएगा मलंग, फन पर अभी ताला - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 14 October 2020

मिनर्वा सिनेप्लैक्स कल से दिखाएगा मलंग, फन पर अभी ताला

गुरुवार से अनलॉक 5 शुरू हो रहा है। 7 माह से बंद पड़े स्कूल, सिनेमा हॉल, कोचिंग संस्थान व पार्कों खोलने की छूट होगी। हालांकि अम्बाला के ज्यादातर प्राइवेट स्कूल संचालक अभी स्कूल खोलने को तैयार नहीं हैं। काॅलेजों को जल्द खोलने के लिए हरियाणा गवर्नमेंट-एडिड कॉलेजिस प्रिंसिपल एसोसिएशन ने डीजी डायरेक्टर हॉयर एजुकेशन को पत्र लिखा है और शुक्रवार को शिक्षा मंत्री से एसोसिएशन मुलाकात कर सकती है। कैंट का मिनर्वा सिनेप्लैक्स शुक्रवार से खुलेगा। सिटी के फन सिनेमा पर अभी तक सस्पेंस है। बुधवार तक भी यहां ताले लगे थे और अंधेरा छाया था।

मिनर्वा सिनेमा में 3 स्क्रीन हैं। लेकिन अभी 1 स्क्रीन चलेगी। कोई नई फिल्म रिलीज नहीं होगी। 16 अक्टूबर को मलंग फिल्म के सुबह 11, दाेपहर 2 और शाम 5 बजे से 3 शो दिखाए जाएंगे। जीएम मोहित ने बताया कि टिकट ऑनलाइन ही बुक होंगी। 2 सीटाें के बीच में एक सीट का डिस्टेंस रहेगा। टिकट रेट पुराना है। सिल्वर स्क्रीन के लिए 160 और गोल्ड के लिए 180 रुपए पुराने रेट ही होंगे। अभी एक सप्ताह तक खाने के लिए कुछ शुरू नहीं होगा। फिल्म के बीच में स्प्रे से सेनिटाइज किया जाएगा।

स्कूल खोलने पर अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं

15 अक्टूबर से स्कूल खुलने की काफी चर्चा बनी हुई है। अधिकारी भी एक-दूसरे जिलों में फोन कर कंफर्म कर रहे हैं कि उनके यहां स्कूल खुलेंगे या नहीं। राज्य सरकार की कोई नोटिफिकेशन नहीं आने से प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों में डर की स्थिति भी है। 70 प्रतिशत पेरेंट्स अभी बच्चों को भेजने से मना कर चुके हैं। पीकेआर जैन वाटिका स्कूल की ओर से पेरेंट्स को मैसेज भेजे गए हैं कि 19 अक्टूबर से स्कूल नहीं खुलेंगे, क्योंकि ज्यादातर अभिभावकों ने सहमति नहीं दी है। सोमवार से पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। डीईओ सुरेश कुमार ने कहा कि अभी सरकार की तरफ से कोई नोटिफिकेशन नहीं आई है, इसलिए अभी स्कूलों को खोलने की परमिशन नहीं दी जा सकती। सरकार की अनुमति के बाद ही स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा।

काॅलेज भी बच्चों को बुलाने के लिए तैयार

डीएचई ने पिछले दिनों काॅलेजों से सुझाव मांगे थे कि क्या काॅलेजों को खोलना चाहिए या नहीं। जीएमएन काॅलेज ने सरकार से काॅलेज खोलने की अनुमति मांगी थी, जो अभी नहीं मिली है। हरियाणा गवर्नमेंट-एडिड कॉलेजिस प्रिंसिपल एसोसिएशन के प्रधान एवं जीएमएन काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ. राजपाल सिंह ने बताया कि उनके काॅलेज में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। चाहते हैं कि दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगाई जाएं।

आज रद्द रहेगी वंदे भारत व शताब्दी

रेलवे ने 15 अक्टूबर से वंदे भारत एक्सप्रेस सहित शताब्दी एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा की थी। नई दिल्ली से कटरा और नई दिल्ली से कालका के बीच शताब्दी एक्सप्रेस चलाई जानी थी, मगर देर रात पंजाब में किसान आंदाेलन के कारण रेलवे ने इनका संचालन रद्द कर दिया है। सीनियर डीसीएम हरिमाेहन ने बताया कि कब चलेगी, अभी तय नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैंट के मिनर्वा सिनेमा में सीटों काे सेनिटाइज करते कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iVe7TD

ADD











Pages