
क्षेत्र के दलित समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेज कर हाथरस में दलित युवती के साथ हुए रेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। एसडीएम के माध्यम से भेजे गए मांग पत्र में दलित समाज के हनुमान दास पटीर, श्यामलाल अटवाल, रोहित गर्वा, पुष्पेंद्र शास्त्री, तेलूराम लुगरिया, धर्मवीर मौर्य, गौरी शंकर,राजीव कुमार, इंदर सिंह, राजेश मेहरडा, राजपाल,दयाराम, नरेश धारीवाल आदि ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में वाल्मीकि समुदाय की युवती के साथ गांव के ही दबंगों द्वारा की गई बर्बरता व बलात्कार की घटना अत्यंत निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को अभी भी धमकियां मिल रही है।उसके हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए तथा पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी व शहर में रहने के लिए मकान दिया जाए। उन्होंने इस घटनाक्रम के दोषी अधिकारियों को भी सख्त सजा देने की मांग की। एसडीएम की अनुपस्थिति में यह मांग पत्र उनके रीडर ने प्राप्त किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F3hkCM