बिजली कर्मचारियों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, हाथरस घटना पर कार्रवाई की मांग - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 5 October 2020

बिजली कर्मचारियों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, हाथरस घटना पर कार्रवाई की मांग

जिले भर में सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने एसडीओ के माध्यम से सरकार के नाम मांग पत्र सौंपे। ऐलनाबाद में बिजली यूनियन के प्रधान हरिकिशन कम्बोज, आत्मा राम, सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक कार्यकारी प्रधान राजकुमार के नेतृत्व में मांग पत्र सौंपा गया।

इसी प्रकार जीवन नगर में प्रधान सुनील महला, रानियां में प्रधान गिरधारी लाल ने ज्ञापन सौंपे। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव राजेश भाकर, ऐलनाबाद ब्लाक के नेता राजकुमार गुर्जर और बिजली यूनियन के नेता हरिकिशन कम्बोज ने संयुक्त रूप से बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के 18 संगठनों द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति गठित करके बिजली का निजीकरण करके निजी कंपनियों को दिये जाने के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है, जिसको लगभग एक महीना हो गया है। परन्तु आपकी सरकार के द्वारा अभी तक संघर्ष समिति से कोई बातचीत नहीं की गई है।

हाथरस की दलित पीडि़त बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अंबेडकर चौक पर सोमवार को मौन सत्याग्रह किया गया। इस मौन सत्याग्रह में न केवल मृतक बेटी को श्रद्धाजंलि दी गई बल्कि योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की गई।

मौन सत्याग्रह के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी व सुशील इंदौरा, नवीन केडिया, आनंद बियानी, विनीत कंबोज, युवा जिलाध्यक्ष चंदन गाबा, धर्मपाल खोखर, बूटासिंह थिंद इत्यादि कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हाथरस में दलित बेटी के साथ घिनौना कृत्य करने के बाद उसके परिवार की सहमति के बिना हाथरस जिला प्रशासन ने पुलिस के पहरे में रात्रि लगभग अढ़ाई बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया और पूरे गांव को पुलिस छावनी में तबदील कर लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगा दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3izLE5M

ADD











Pages