
जिला में पीआर धान की सरकारी खरीद के एक सप्ताह बाद पोर्टल अपडेट होने से पीआर धान उत्पादकों के पास मैसेज पहुंचा। लेकिन सुबह फिर से पोर्टल ठप हो गया, तो उनके गेट पास नहीं कट पाए। हालांकि दोपहर बाद पोर्टल चलने से किसानों ने राहत की सांस ली। इंतजार में बैठे तीन किसानों से एमएसपी पर धान खरीदा गया।
सरकार ने 29 सितंबर से धान की सरकारी खरीद जिला की 22 मंडियों में शुरू करवाने का फैसला लिया था। लेकिन ऑनलाइन ई खरीद हरियाणा पोर्टल की समस्या किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी है। पहले उसके लॉग इन व पासवर्ड ही मार्केट कमेटी के पास नहीं पहुंचे थे।
जिससे किसानों के पास मैसेज नहीं पहुंच पाता था। लेकिन अब मैसेज पहुंचने लगा है, तो मंडी में फसल लेकर आए किसानों के गेट पास नहीं कट पाते हैं। हालात यह हैं कि किसानों से करीब 90 क्विंटल पीआर धान एमएसपी पर खरीदा गया है। जबकि 1509 वैरायटी का 8725 क्विंटल धान किसानों ने मंडियों में बेचा है।
तीन मंडियों में किसानों से एमएसपी पर खरीदा गया 96 क्विंटल बाजरा
जिला की 5 मंडियों सिरसा, नाथूसरी चोपटा, रानियां, ऐलनाबाद व रोड़ी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2150 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। जिसके तहत सिरसा, ऐलनाबाद व चौपटा मंडी में 96 क्विंटल बाजरा सरकारी भाव में किसानों से खरीदा गया है।
मैसेज से पहुंच रही सूचना
एक सप्ताह से ऑनलाइन ई खरीद हरियाणा पोर्टल की दिक्कत है। हालांकि किसानों को मैसेज पहुंचने लगा है, लेकिन दोपहर तक किसानों का गेट पास नहीं कटा था। बाद किसानों से एमएसपी पर पीआर धान खरीद किया गया।- विकास, मार्केट कमेटी सचिव सिरसा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d8WGxJ