कोरोना से 24 घंटे में एक की मौत, 223 नए केस आए; 275 ठीक होकर घर पहुंचे - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 2 November 2020

कोरोना से 24 घंटे में एक की मौत, 223 नए केस आए; 275 ठीक होकर घर पहुंचे

कोरोना से 24 घंटे में सोमवार को एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 223 नए केस भी आए। इस दौरान ठीक होने वाले 275 मरीजों को घर भेज दिया गया। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 25814 व ठीक होने वालों का 24290 पहुंच गया।

डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 251952 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 225818 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 320 की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस समय 332 लोग अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 941 पॉजिटिव मरीज घरों पर आइसोलेट हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/326AYWY

ADD











Pages