
केडीबी रोड स्थित बैंक ऑफ बरोदा के एटीएम को खोलकर साढ़े चार लाख रुपए निकालने के मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान नूंह के गांव महरोल निवासी राहुल और दूसरे की पहचान बहीन नूंह निवासी अंसार के तौर पर हुई है। दोनों ही आर्म्स एक्ट के मामले में भोंडसी जेल में बंद थे।
पुलिस दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बैंक ऑफ बरोदा के एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने की वारदात में शामिल होना कबूला। 21 जुलाई 2020 को केडीबी रोड स्थित बैंक ऑफ बरोदा के मैनेजर पुलकित खुराना ने सिटी थाना थानेसर में शिकायत दर्ज करवाई थी।
उनकी बैंक की शाखा के एटीएम में चार लाख 64 हजार 500 रुपए का अंतर पाया गया था। इसको जाचंने एटीएम के इंजीनियर को बुला सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो चार- पांच युवक 17 जुलाई व 18 जुलाई को एटीएम मशीन के हूड को एक चाबी से खोलकर उसमें एटीएम कार्ड डालते दिख रहे थे। कई ट्रांजक्शन के जरिए आरोपियों ने चार लाख 64 हजार 500 रुपए की नकदी निकाली थी।
मामले में सीआईए टू की टीम ने छानबीन के बाद 28 जुलाई को किरमिच रोड एनआईटी के नजदीक से स्कोडा कार सवार दो युवकों गांव खंडेला नूंह निवासी अल्ताफ व अफजल को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। आरोपियों ने बैंक ऑफ बरोदा के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की वारदात कबूली थी।
सीआईए टू से जांच अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया छानबीन में पता चला राहुल व अंसार आर्म्स एक्ट के मामले में भोंडसी जेल में बंद हैं। दोनों को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया, जबकि नसीम की तलाश में पुलिस लगी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/384vj7v