
संगरिया की धान मंडी में एक्सिस बैंक में 1.13 करोड लूट प्रकरण में 1.05 करोड़ की रिकवरी करने के बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता मास्टर माइंड ऑपरेशन मैनेजर के घर से ₹5 लाख की राशि और रिकवर कर ली है। जिससे अब लूट की रकम में मात्र ₹3 लाख की रिकवरी बाकी बची है। सोमवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने मास्टरमाइंड को 1 दिन के और पुलिस रिमांड पर लिया है।
सीआई इंद्र कुमार मारवाल ने बताया कि आरोपी ऑपरेशन मैनेजर सुशील कुमार को निवास मकान नं. 164 गली न. 11 सुरजीत कॉलोनी श्री गंगानगर निवासी से 5 लाख रुपयों की रिकवरी ओर की है। सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी का 1 दिन का रिमांड और लिया गया है।
जिसमें आरोपी से टैक्टिकल पूछताछ की जाएगी ताकि इस मामले में और सबूत एकत्रित किए जा सके। सीआई ने बताया कि इस मामले में 1.13 करोड लूट हुई थी जिसमें से पुलिस ने अब तक कुल 1.10 करोड़ रुपयों की बरामदगी कर ली है। इस प्रकरण में ऑपरेशन मैनेजर के आरोपी साथी नीतेश पुत्र दलविंद्र कुमार (24) निवासी जनसुआ तहसील राजपुरा जिला पटियाला पंजाब, सतपाल पुत्र छाजूराम (31) निवासी जनसुआ तहसील राजपुरा जिला पटियाला पंजाब, सुखविंदर कुमार निवासी ग्राम जटवार थाना पंजोखरा जिला अंबाला को पहले ही जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि 17 सितंबर को नई धान मंडी में स्थित एक्सिस बैंक से चारों आरोपियों ने प्लानिंग कर 1.13 करोड लूटे थे। आरोपियों द्वारा लूट को अंजाम देने से पहले डबवाली से दो बैग खरीदे गए थे और दो लुटेरों ने पगड़ी पहनी जबकि तीसरे ने टोपी पहनकर डबवाली से बस में सवार होकर संगरिया पहुंचे थे।
पैदल बैंक में पहुंचकर घटना को अंजाम देकर मास्टरमाइंड मैनेजर की कार में लुटेरे डबवाली आए और यहां से अपनी बाइक पर बैठकर पंजाब होकर हिमाचल भाग निकले थे। वारदात के 34 दिन बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34PIQh3