केंद्रीय सरकार की ओर से तीन कृषि कानूनों का विरोध किसी भी स्तर पर थमने का नाम नहीं ले रहा। आलम ये है कि पंजाब हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर कृषि संगठनों से जुड़े सैकड़ों किसानों की ओर से जगह जगह विरोध प्रदर्शन और जाम आदि लगा केंद्र सरकार से इन कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। सिरसा में भी पिछले लंबे समय से इन कृषि कानूनों के विरोधस्वरूप किसानों ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम में अपना डेरा डाला हुआ है और वहीं पर उन्होंने क्रमिक अनशन भी जारी किया है।
किसानों ने केंद्र के खिलाफ मुहिम को पहले से भी ज्यादा तेज करने का निर्णय लिया है और उसी कड़ी में आगामी 5 को राष्ट्रीय किसान संगठन, समस्त मजदूर, आढ़ती व ट्रेड यूनियन की ओर से दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक गांव साहुवाला के पास नेशनल हाईवे जाम करेंगे।
ये बोले किसान नेता
5 नवंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के अपने निर्णय पर किसान नेता जसबीर भाटी व लखविंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए ऑल इंडिया में नेशनल हाइवे जाम होंगे।
जाम के दौरान मांगे कृषि कानून वापिस लेना, सीए 2 तथा 50 प्रतिशत समर्थन मूल्य कानून बनाने, फसल खरीद यकीनी बनाने, किसान गरीब मजदूर को कर्ज मुक्त करने, डॉ. स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू करने, सड़कों पर नाजायज टोल नाके टोल मुक्त करने आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। किसान नेताओं ने किसान, मजदूर, आढ़ती, छोटे दुकानदार, क्लबों, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक वर्ग से इस नेशनल हाइवे जाम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा पुलिस बल
किसानों के प्रदर्शन व रोष को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया हुआ है। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत जहां पुलिस बल उनके आसपास ही नियुक्त है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला व बिजली मंत्री रणजीत सिंह के आवास पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जेजेपी कार्यालय से लेकर उनके आवास के समक्ष से जाते मार्ग के एक हिस्से को पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से बंद किया हुआ है और वहां पर दंगारोधी वाहनों की तैनाती की है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को तत्काल रोका जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TM2ncf