जिला प्रशासन ने शहर को कैटल फ्री बनाने का अभियान एक बारगी फिर से छेड़ दिया है। डिस्ट्रिक्ट म्यूनिसिपल कमिश्नर संगीता तेतरवाल के निर्देशानुसार नगरपरिषद टीम ने शहर में पशु पकड़ो अभियान चलाया।
जिसके तहत चत्तरगढ़ पट्टी व झोंपड़ा रोड पर पशुओं को पकड़ा गया, इसी दौरान खुला घूमती एक गाय को पकड़ा, तो मालिकों ने गाय को पालतू बताकर हंगामा किया। टीम के साथ हाथापाई करते हुए गाय को ट्रॉली से उतार लिया गया। टीम ने मामले की शिकायत नगरपरिषद प्रशासन से की, तो मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया है।
पिछले माह नगरपरिषद प्रशासन की ओर से समाजिक संस्थाओं के सहयोग से पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया था। लेकिन नंदीशाला में इससे ज्यादा पशुओं को रखने की क्षमता नहीं होने से मुहिम सिरे नहीं चढ़ पाई थी। धुंध व कोहरा में बेसहारा पशु सड़क हादसों का सबब न बनें, इसलिए दोबारा अभियान चलाया गया है।
लेकिन कई शहरवासी दूध धोहने के बाद अपनी गायों को शहर की सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। जिसके बाद पशुओं को पकड़ने पहुंची टीम से हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई भी नहीं हो पाती। जिससे शहर को कैटल फ्री बनाने का अभियान सिरे नहीं चढ़ पाता है।
टीम से हाथापाई करने वालों के खिलाफ दी शिकायत
नगरपरिषद की एक टीम शहर में चत्तरगढ़ पट्टी, झौंपड़ा रोड पर पशु पकड़ो अभियान चलाए हुए थी। इस दौरान सड़कों पर घूमती एक पालतू गाय के मालिकों ने टीम के साथ हाथापाई करते हुए गाय को ट्रॉली से उतरवा लिया। मामले की शिकायत पुलिस को दी है।'' - अविनाश सिंगला, टीएसआई नगरपरिषद, सिरसा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jogn9W