
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि लघु खेल केन्द्र योजना के तहत खेल मैदानों के रख-रखाव, खेल उपकरणों व किट के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक मुश्त 5 लाख रुपए देने का प्रावधान किया है। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने कैच दैम यंग की नीति के तहत 8 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के लिए 10-10 स्वर्ण जयंती खेल नर्सरियां खोली हैं। अब तक 22 जिलों में 343 स्वर्ण खेल नर्सरियां खोलकर 9 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
गांवों में अब तक 511 व्यायामशालाएं खोली जा चुकी हैं। इन व्यायामशालाओं में एक हजार आयुष सहायक व 22 आयुष कोच नियुक्त किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री कंवर पाल रविवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम में जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा हरियाणा दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सभी खिलाड़ियों को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती समारोह पर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई। शिक्षा मंत्री कंवर पाल, जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेडी, जिप सीईओ अश्वनी मलिक, एसडीएम लाडवा अनिल यादव, नगराधीश प्रीतपाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अरूण आश्री, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह, महा सचिव सुशील राणा ने 800 मीटर दौड में प्रथम आने वाले खिलाडी गौरव डांगी, व महिला वर्ग में अंजली, द्वितीय अखिलेश कुमार व महिला वर्ग में सुजैनप्रीत कौर तथा तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाडी गोल्डी व महिला वर्ग में गंगा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
एडवांस मिलेंगे प्रेक्टिस को 5 लाख
कंवरपाल ने कहा कि सरकार ने इस बात का भी निर्णय लिया है कि ओलिम्पिक व पैरा-ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करते ही प्रैक्टिस के लिए 5 लाख रुपए एडवांस राशि दी जाए। इसी प्रकार पर्वतारोहियों को भी विश्व की 10 सबसे ऊंची चोटियों पर फतेह करने वाले युवाओं को 5 लाख रुपए की राशि देने का प्रावधान किया है। सरकार ने सरकारी सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित कोटा 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत किया है।
जिला परिषद के सीईओ अश्वनी मलिक ने हरियाणा दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने पर मेहमानों का स्वागत किया। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि 5 हजार मीटर दौड में माजरी मोहल्ला की पूजा ने प्रथम, गांव तंगौर की भानू ने द्वितीय, माजरी मोहल्ला की हरप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 200 मीटर दौड में शाहबाद हुड्डा सेक्टर 1 की हिमांशी ने प्रथम, फूलगढ़ से आयुषी द्वितीय, मोहनपुर शाहबाद से मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। 5000 मीटर पुरूष वर्ग में दौलतपुर से गोल्डी प्रथम, धीरपुर से हरनाम सिंह द्वितीय, मुअवाखेडी से नीरज तीसरे स्थान पर रहे। पुरूष वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में ईशाक से अजय कुमार प्रथम, लाडवा से गगनजीत द्वितीय, पिहोवा से अमनदीप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। शिक्षामंत्री ने कहा कि दो नवम्बर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। प्रदेश में राजकीय स्कूल अच्छी स्थिति में है और स्कूल खोलने का किसी पर कोई दबाव नहीं है। इसके अलावा कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ही लेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/326rTxo