गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, जगमग योजना का विरोध करेंगे: सुखदेव - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 11 November 2020

गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, जगमग योजना का विरोध करेंगे: सुखदेव

भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने किसानों के साथ सलेमपुर बांगर में जगमग योजना का विरोध किया। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव सिंह व करणबीर सलेमपुर ने की। उन्होंने कहा कि जब तक गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं होगी, तब तक गांव में जगमग योजना नहीं आने दी जाएगी। बिजली निगम के अधिकारी ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अनेक समस्याएं हैं। सरकार आए दिन नए फरमान जारी कर लोगों को मुद्दों से भटका रही है।

सुखदेव सिंह ने कहा कि पराली जलाने के नाम पर किसानों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। भाकियू व किसान सरकार के हर ऐसे निर्णय का विरोध करेंगे, जो किसान विरोधी होगा। उनका कहना है कि गांव सलेमपुर में लोगों के लिए अपने घरों तक जाने का रास्ता भी नहीं है। गांव की गलियों में बिजली के खंभे लगे हैं। बिजली विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मरों पर कटआउट स्विच नहीं लगाए गए हैं।

खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारें ढीली व जर्जर हैं। जिससे कभी भी जानमाल की हानि हो सकती है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएचओ थाना सदर जगाधरी ने किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। मौके पर मनोज कुमार, नायब सिंह, अमरीक सिंह, प्रदीप कुमार, चूहड़ सिंह, रणवीर सिंह, राम सिंह, प्रेम सिंह, मामचंद, अमरजीत, करनैल सिंह, अमृतपाल सांगवान, दलबीर सिंह, कूड़ा राम, अमरीक सिंह, संदीप सांगवान माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lack of basic amenities in villages, will oppose the Jagmag scheme: Sukhdev


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35o5OfH

ADD











Pages