
220 केवी सब स्टेशन समालखा में ट्रांसफार्मर-1 पर सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक मरम्मत कार्य चलेगा।
11 केवी फीडर जय दुर्गा, एसएमके सिटी, एचएसआईआईडीसी, जीटी रोड, यूनिपर, किवाना एपी, जौरासी डीएस, आश्रम, चर्क इंडस्ट्री, जय दुर्गा इंडस्ट्री, एसएमके सिटी, एचएसआईआईडीसी, जीटी रोड, यूनिपर, किवाना एपी, जौरासी एपी, आश्रम, चर्क इंडस्ट्री, पाइट व रमन इंडस्ट्री की सप्लाई बंद रहेगी।
220 केवी सब स्टेशन समालखा में ही ट्रांसफार्मर-3 पर दोपहर एक से दोपहर 3 बजे तक मरम्मत होगा। 11 केवी फीडर एसएसए, अनाज मंडी, चरक कल्याणा, बिहोली इंडस्ट्री व डिकाडला एपी और डीएस से जुड़े क्षेत्र एसएसए, अनाज मंडी, चरक कल्याणा, बिहोली इंडस्ट्री व डिकाडला की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lE3DdI