
महेशनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती 2 दिन में दो बार घर से भाग गई। एक बार युवती को पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम घर ले आई और परिजनों के हवाले कर दिया। अगले दिन युवती फिर घर से चली गई।
महेशनगर थाना पुलिस के अनुसार युवती ने एक युवक के साथ विवाह रचा लिया है, जोकि अब सेफ हाउस में है। दूसरी ओर युवती के पिता ने अपहरण का आरोप लगाकर महेशनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवार को पुलिस ने अब मंगलवार सुबह एसपी ऑफिस में पेश होने को कहा है।
युवती के पिता ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी 19 वर्षीय बेटी आईटीआई सिटी की छात्रा है और वह 14 नवंबर को घर से कहीं चली गई। वह अपने बेटे के साथ बेटी की तलाश कर रहे थे कि इसी बीच 14 नवंबर रात करीब 10 बजे दुर्गा शक्ति पुलिस टीम उनकी बेटी को घर लेकर आई।
वह अपनी बेटी को ठीक-ठाक पाकर खुश हो गए थे। पिता का आरोप था कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया था कि एक लड़का उससे शादी की बात कहकर उसकी जाति बदलना चाह रहा था। इस कारण वह वहां से भागकर स्टेशन आ गई थी।
युवती के पिता ने बताया कि 14 नवंबर की रात वह सभी घर पर सो गए थे, मगर 15 नवंबर को सुबह करीब 5 बजे बेटी फिर कहीं चली गई। महेशनगर थाने के एसएचओ अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि युवती ने किसी युवक के साथ विवाह रचा लिया है जोकि अब सेफ हाउस में रह रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32RVjQa