‘अधूरी पड़ी चौपालों और विकास कार्यों को करवाएगी ब्लॉक समिति’ - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 2 November 2020

‘अधूरी पड़ी चौपालों और विकास कार्यों को करवाएगी ब्लॉक समिति’

स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता वाइस चेयरमैन हरविंद्र कौर ने की। बैठक में विधायक शमशेर सिंह गोगी विशेष तौर से मौजूद रहे। बैठक में वार्डों के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
बीडीपीओ कंचनलता ने ब्लॉक समिति सदस्यों को फसल अवशेष न जलाना, फैमिली कार्ड, वोट बनवाने और अवैध कब्जे न करने के बारे में जागरूक किया। वहीं यह जानकारी सभी गांवों में लोगों से साझा करने की अपील भी की। मीटिंग में सर्वसम्मति से गांवों में अधूरी पड़ी चौपालों और विकास कार्यों को पूरा करने पर सहमति बनी। विधायक शमशेर गोगी ने ब्लॉक समिति सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वह किसानों की पराली खरीदने और सब्सिडी पर किसानों को ज्यादा से ज्यादा कृषि यंत्र मशीनों को देने और किसानों को अनुदान राशि देने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे, ताकि किसान पराली में आग न लगाए और आधुनिक कृषि यंत्र खरीद सकें। इस दौरान विभिन्न वार्डों से आए हुए ब्लॉक समिति सदस्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Block committee will get incomplete chaupalas and development works done'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ejZ0CE

ADD











Pages