राजकीय कन्या स्कूल में 225 में से 196 विद्यार्थियों ने दी सुपर-100 की परीक्षा - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 2 November 2020

राजकीय कन्या स्कूल में 225 में से 196 विद्यार्थियों ने दी सुपर-100 की परीक्षा

मेला ग्राउंड स्थित राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को सुपर-100 के पहले चरण की लिखित परीक्षा ली गई। जिला में एक ही परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा के लिए जिले के 225 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।
सोमवार को परीक्षा में 196 विद्यार्थियों ने उपस्थिती दर्ज करवाई। परीक्षा सुबह 11 बजे से लेकर 1 बजे तक हुई। परीक्षा में जांच करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार भी पहुंचे और पूरी व्यवस्था की जांच की। सुपर-100 की परीक्षा के डीएसई से संजय कुमार सेंटर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए थे। ऑब्जर्वर की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। सुपर-100 की परीक्षा अब दूसरे चरण में प्रवेश करेगी। जिसमें हरियाणा के केंद्रों पर लिखित परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जिसके बाद फाइल सूची बनकर तैयार होगी।

उपायुक्त प्रदीप कुमार भी विद्यालय में पहुंचे

सुपर-100 परीक्षा खत्म होने के बाद विद्यार्थियों को मोटिवेट किया गया। डीसी ने कहा कि जिंदगी में एक बार अवसर जरूरत मिलता है, उसे अपने हाथों से निकलने ना दें। विद्यार्थी इसे सोचकर मना कर देते हैं कि सुपर-100 की तैयारी के लिए उन्हें घर से बाहर निकालना पड़ेगा।

घर से निकालेंगे तो ही हम कामयाब हो पाएंगे। डीसी ने कहा कि आईआईटी व नीट की प्रवेश परीक्षाओं के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चे भी आगे आ रहे हैं। निजी स्कूलों से विद्यार्थी पढ़ाई करके आगे बढ़ रहे हैं। सरकारी स्कूलों से विद्यार्थियों से आगे बढ़ने के लिए ही सरकार सुपर-100 परीक्षा का आयोजन किया है।

सुपर-100 की परीक्षा के दौरान करीब 87 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई है। शिक्षा निदेशालय द्वारा चलाई गई सुपर-100 प्रतियोगिता की ओर विद्यार्थियों का रुझान बढ़ रहा है। विद्यार्थियों के लिए आईआईटी व नीट की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए यह एक सुनहरा मौका है।'' संत कुमार, जिला शिक्षा ‌अधिकारी सिरसा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
196 out of 225 students in the state girls school test the super-100


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mKExtz

ADD











Pages