
ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन यूनियन ने बुधवार को प्रदर्शन किया व निगम के कार्यकारी अभियंता को मांगपत्र सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व सिटी यूनिट प्रधान अशोक गोयत, सब अर्बन यूनिट के प्रधान नरेश सांगवान ने किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राज्य उप-प्रधान लोकेश, राज्य ऑडिटर धर्मबीर भाटी, सर्कल सचिव राजेश सांगवान ने कहा कि बिजली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लागू की जा रही निजीकरण की
नीति जनता व कर्मचारियों के हित में नहीं है।
इसके चलते बिजली कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद भी अगर निगम, मैनेजमेंट व सरकार ने मांगें नहीं मानी तो 18 नवंबर को सर्कल स्तर पर कर्मचारी प्रदर्शन कर अधीक्षक अभियंताओं को ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदर्शन के बाद सभी सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जिला कन्वेंशन में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधान अनिल कुमार, प्रेम कुमार, कृष्ण कुमार, अभिषेक, शमशेर आदि कर्मचारी मौजूद थे।
मनाेज के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए निकाला कैंडल मार्च
खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तार की मांग को लेकर देवसर युवा संगठन की अगुवाई में युवाओं ने गांव देवसर में कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। मोनू समरवीर, संजय देवसरिया, देवेंद्र सिंह आदि ने कहा कि गत 18 सितंबर को नेशनल खिलाड़ी मनोज की हत्या कर उसके शव को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की तथा पुलिस डेढ़ माह बाद भी हत्यारों का सुराग तक नहीं लगा पाई। उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को कृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास पर होने वाले प्रदर्शन में देवसर युवा टीम के साथी व अन्य ग्रामीण पहुंचेंगे तथा न्याय की गुहार लगाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3loSHAn