
जिला प्रशासन के आदेशानुसार राजगुरु मार्केट में भीड़ कम करने के लिए नगर निगम ने इस बार पुराना गवर्नमेंट काॅलेज मैदान में अस्थायी स्टॉलें लगवाई हैं। इसके लिए यहां बिजली व्यवस्था की थी, मगर बिजली निगम स्टाफ ने स्टॉल मार्केट में पहुंचकर बिजली का कनेक्शन काट दिया। नगर निगम के स्टाफ ने बिजली निगम के अधिकारियाें काे खूब दुहाई दी मगर जेई अनिल बागड़ी नहीं मानें।
उन्हाेंने माैके से नगर निगम के जेई काे फाेन किया और कहा कि पांच मिनट में एलएल वन भर रहा हूं, आपका जनरेटर उखाड़कर ले जाऊंगा। इस पर जेई रामदिया शर्मा ने कहा कि प्रशासन के निर्देश पर काेराेना से बचाव के लिए यहां अस्थायी मार्केट तैयार की गई है। इसमें स्ट्रीट लाइट कनेक्शनाें से लाइट दी गई है। इन स्ट्रीट लाइटाें का कनेक्शन नगर निगम के मीटराें से है। ये बिजली चाेरी नहीं है। ये करना गलत है। प्रशासन का सहयाेग करें। इसके बावजूद बिजली निगम की टीम बाेर्ड, स्विच व जनरेटर के तार काटकर ले गई। टीम ने एलएल वन भर दी।
इस मामले के बाद नगर निगम व बिजली निगम के अधिकारियाें के बीच खींचतान शुरू हाे गई। नगर निगम स्टाफ ने मामले की सूचना निगम कमिश्नर अशाेक कुमार गर्ग काे दी। उन्हाेंने इसकाे लेकर पहले बिजली निगम एक्सईएन काे काॅल की मगर उन्हाेंने फाेन नहीं उठाया। बाद में उन्हाेंने डीसी डाॅ. प्रियंका साेनी से बात की। इसके बाद बिजली निगम के अधिकारी बैकफुट पर आए। देर रात तक अधिकारियाें व कर्मचारियाें के बीच मामले में समझौते के प्रयास चल रहे थे।
मीटर लगाने के लिए पहुंचे दूसरे जेई
मामला जब डीएचबीवीएन के उच्च अधिकारियाें के पास पहुंचा ताे दूसरे जेई अस्थायी मीटर लगाने के लिए पहुंचे। नगर निगम के अधिकारियाें ने उससे पहले ही पूरी मार्केट की लाइटें दूसरा और जनरेटर मंगवाकर उस पर लाेड डाल दिया। निगम अधिकारियाें ने कहा कि यहां पहले ही स्ट्रीट लाइट के मीटर लगे हुए हैं। अब और मीटर लगाने का क्या मतलब बनता है, क्याेंकि नगर निगम इन स्ट्रीट लाइटाें की बिजली का बिल भरता है। उन्हाेंने पहले मीटर लगाने वाली टीम काे वापस भेज दिया। इसके बाद दूसरे जेई अपने स्टाफ के साथ फिर मीटर लगाने के लिए पहुंचे और खुद की पाेल पर मीटर लगाकर वापस लाैट गए।
जनरेटर की तारें व अन्य सामान ले जाने वाले जेई के खिलाफ एफआईआर करवाने काे लेकर हमने अनुमति के लिए नाेटिंग चलाई है। उच्च अधिकारियाें के जैसे निर्देश हाेंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। रामदिया शर्मा, जेई, नगर निगम।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32ZRk4f