
जाट धर्मशाला में हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज की मीटिंग प्रधान मिहा सिंह खटकड़ व सूरजभान सिंह अलेवा संरक्षक की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में राम रतन डीसीपी भूतपूर्व प्रधान पेंशनर्स समाज के स्वर्गवास होने पर शोक प्रस्ताव व आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई। आज की बैठक में स्टेट के कार्यकारी अध्यक्ष देवराज नांदल रोहतक व स्टेट महासचिव ईश्वर सिंह ने शिरकत की।
जोरा सिंह आचार्य ने कहा कि सरकार ने अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया। जिसमें 65-70-75 की आयु में 10-15-20 प्रतिशत की वेतन वृद्धि की जाए। भलेराम बुरा ने कहा कि पेंशनर्स का डीए व एलटीसी जो सरकार ने बंद की है। यह शर्मनाक है इसे वापस शुरू किया जाए। इस अवसर पर सोमदत, बलवान सिंह, सेवा सिंह, ओमप्रकाश, हवा सिंह, वेदप्रकाश, इंद्र सिंह चहल, गोवर्धन दास, सिया राम शास्त्री, चांद राम मलिक, ओमप्रकाश मौजूद रहे।
हिंदू कन्या कॉलेज की पोस्ट बनाओ में रेनू और निबंध में श्वेता रही अव्वल
हिंदू कन्या कॉलेज में संयुक्त राष्ट्र पाक्षिक समारोह का आयोजन किया गया। 15 दिन तक चले इस आयोजन में 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के ध्वजा रोहण किया गया। इसी शृंखला को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इसमें पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की छात्रा रेनू प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की कोमल व मुस्कान क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की श्वेता, वैष्णवी व मुुस्कान क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। पाक्षिक समारोह के समापन पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. सुधा मल्होत्रा ने विश्व शांति में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका पर प्रकाश डाला। समारोह राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष नीलम और क्रांति की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ. सुधा मल्होत्रा और अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष डॉ. गीता गुप्ता मौजूद रहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36voPvV