पूर्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के भतीजे नीतीश भारद्वाज को बेटी होने पर सरस्वती विहार में कुआं पूजन किया और खुशियां मनाई। संजय बड़वासनिया ने कहा कि आज बेटियां प्रत्येक मोर्चे पर बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में लगे हुए हैं। बेटी भाग्यवान के घर पर जन्म लेती है। जिस घर में गाय और बेटी का निवास होगा उस घर में हमेशा लक्ष्मी माता का निवास होता है।
उन्होंने कहा कि बेटियां तो किस्मत वालों के घर पर जन्म लेती है। बेटी अपना भाग्य खुद लेकर आती है। उन्होंने कहा कि भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और आज सेना में भी बेटियों ने नाम रोशन किया है। इसलिए बेटी के जन्म पर सभी खुशियां मनाएं। इस अवसर पर रमेश, दयानंद, राज सिंह, जयपाल, नीरज, साक्षी, ओम, प्रीति, रेखा, दीपमाला, अंकित, संदीप आदि उपस्थित रहे।
फर्जी दस्तावेज से बुढ़ापा पेंशन लेने वालों को रिकवरी के दिए नोटिस
रजाना कलां गांव में फर्जी दस्तावेज के सहारे बुढ़ापा पेंशन लेने वाले व्यक्तियों को अब समाज कल्याण विभाग ने रिकवरी के नोटिस दिए हैं। इन नोटिस में एक सप्ताह के अंदर पिछले दिनों में ली गई बुढ़ापा पेंशन राशि वापस विभाग में जमा कराने के आदेश दिए हैं। नोटिस में कहा गया है कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया फिर विभाग उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।
दलबीर द्वारा आरटीआई के तहत ली जानकारी में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। इसमें गांव के 74 व्यक्तियों पर फर्जी दस्तावेज के सहारे पेंशन लेने का आरोप है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सरोज देवी ने बताया कि फर्जी दस्तावेज के सहारे बुढ़ापा पेंशन लेने वालों की पहले ही पेंशन काट दी गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I5ovfb