
दिवाली का जश्न मनाने आए युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात हरियाणा के गुरुग्राम स्थित शिवाजी नगर थाना क्षेत्र की है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी की शिनाख्त के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से बिहार के छपरा निवासी 28 साल का गौरव पूरे परिवार के साथ गांधी नगर इलाके में रहता है। कुछ दिन पहले गांधी नगर में ही गोलू नाम का एक युवक रहने आया था। शनिवार शाम को गोलू अपने एक अन्य दोस्त के साथ गौरव के घर दिवाली मनाने आया था।
मृतक और आरोपी थे अच्छे दोस्त
गोलू और गौरव के बीच दोनों में अच्छी दोस्ती थी और दोनों अकसर साथ बैठकर शराब पीते थे। शनिवार रात को भी दोनों ने साथ बैठकर शराब की, लेकिन इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़े के बीच गोलू ने गौरव पर गोली चला दी, जो उसके सिर में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद गोलू अपने दोस्त के साथ फरार हो गया। उधर, परिजनों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। सूचना मिलते ही शिवाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kynMAu