
उपमंडल के गांव कलरी खालसा में पीले पंजे की कार्रवाई से गली को कब्जा मुक्त करवाया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं बीडीपीओ अंग्रेज सिंह मोर की देखरेख में हुए जेसीबी मशीन ने गली पर बनाए गए दो मकानों व छप्पर को गिरा दिया। कलरी खालसा में एक गली पर गांव के तीन व्यक्तियों ने कब्जा किया हुआ था। कब्जाधारियों ने गली पर कईं साल पहले अपने मकान व पशुओं के लिए शेड निर्माण किया हुआ था।
गांव के ही एक व्यक्ति ने एसडीएम कोर्ट में गली पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। एसडीएम कोर्ट ने 12 मार्च 2020 को शिकायतकर्ता के हक में फैसला सुनाया और गली को कब्जा मुक्त करवाने के आदेश दे दिए थे। लेकिन इस दौरान कब्जाधारियों ने कब्जा नहीं छोड़ा। इसके बाद शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट में अपील दायर की। हाईकोर्ट ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए 6 नवंबर तक गली को कब्जा मुक्त करवाने के आदेश दिए थे। आदेशों की पालना करते हुए बीडीपीओ अंग्रेज सिंह मोर ने गली को अवैध कब्जा से मुक्त करवाने की कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया। इस मौके पर सरपंच ममता कांबोज के पति बलिंद्र कांबाेज, एससीपीओ गुरमालक सिंह, ग्राम सचिव नरेंद्र वर्मा सहित अधिकारी मौजूद रहे।
बीडीपीओ अंग्रेज सिंह ने बताया कि कलरी खालसा में तीन व्यक्तियों ने गली पर कब्जा कर मकाननुमा निर्माण किया हुआ था। हाईकोर्ट के आदेश पर सोमवार को गली पर बने हुए अवैध निर्माण को पीला पंजा चलाकर धवस्त कर पंचायत को सौंप दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गली पर दो बरामदे, दो शौचालय व मशीनों को वहां से हटा दिया गया है। इस दौरान निशानदेही में एक और अवैध कब्जा मिला है। शेर सिंह नाम के व्यक्ति का कोर्ट केस में जिक्र नहीं है। कार्रवाई के लिए उसका नाम भी भेज दिया है।
उपलानी में तालाब से हटवाया अवैध कब्जा
उपलानी में पंचायती तालाब पर लोगों द्वारा किया गया अवैध कब्जा सोमवार को प्रशासन की टीम ने हटवा दिया। इस दौरान पुलिस बल और खंड कार्यालय की टीम मौके पर मौजूद रही। जेसीबी की सहायता से खंड कार्यालय की तरफ से समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी वीरेंद्र राणा की टीम ने कब्जा हटाए जाने की कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम पंचायत से सरपंच सलिंद्र सिंह, ग्राम सचिव प्रेम सिंह जागलान, रजनीश पहलवान कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार मेन अड्डे स्थित गली के साथ तालाब की लगभग एक एकड़ जमीन पर 10-12 लोगों ने बिटाेड़े और छप्पर डालकर पंचायती जमीन पर कब्जा किया हुआ था। कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान सरपंच सलिंद्र सिंह, भाजपा जलमाना मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष दर्शन उपलानी, सहित नंबरदार और कई पंच व ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35XEsvZ