
सांपला से 14 दिन पहले लापता हुए 9 वर्ष के दीपक के लापता होने में बड़ा खुलासा हुआ है। दीपक को 15 दिसंबर अगवा करने के बाद 16 दिसंबर को उसकी बुलंदशहर में हत्या कर दी गई थी। उसका शव भी गंगा नहर में फेंक दिया गया। जिसे यूपी पुलिस ने बरामद कर लावारिस मान अंतिम संस्कार भी कर दिया था। दीपक को अगवा करने का आरोप मृतक बच्चे के पड़ोस में ही रहने वाले सुमित पर है।
सुमित मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है। सांपला की एक फैक्ट्री में काम करता है और बच्चे के घर के पास ही किराए के मकान में रहता है। पुलिस जांच में दीपक को अगवा कर उसकी हत्या करने की जो वजह सामने आ रही है उसमें सुमित का दीपक के पिता लक्ष्मण के साथ मामूली विवाद होना बताया जा रहा है। सुमित इसके बाद दीपक के पिता और उसकी मां से रंजिश रखने लगा था। क्याेंकि दीपक की मां ने भी उसे पति के साथ झगड़ा करने पर उलाहना दिया था।
पुलिस रिकार्ड के अनुसार सांपला के गिझी रोड पर रहने वाले लक्ष्मण का 9 साल का बेटा दीपक 15 दिसंबर की शाम संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। लक्ष्मण मूलरूप से यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले हैं। पिछले कुछ साल से सांपला की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। गिझी रोड पर वो किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बेटे दीपक के लापता होने के बाद परिवार ने अपने स्तर पर कुछ दिन तक बच्चे की तलाश की थी। पुलिस ने इस बारे में 22 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की।
बाइक पर 200 किमी ले गया था दीपक को
पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक का 14 दिसंबर को सुमित ने अपहरण किया था। वो उसे कहीं बाहर घूम कर आने की बात कह अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। इसके बाद सुमित ने दीपक को उसके गांव में घुमाकर लाने की बात कही। दीपक मान गया और दोनों बाइक पर 200 किलाेमीटर का सफर करके सुमित के बुलंदशहर के पास स्थित गजरौला गांव में पहुंचे। रास्ते में दीपक ने जब वापस लौटने की बात कही तो सुमित ने उसे खाने पीने की चीजें देकर चुप करा दिया।
परिजन आखिरी बार भी नहीं देख पाए लाडले का चेहरा
मृतक दीपक के पिता लक्ष्मण ने बताया कि उसने 14 दिन पहले ही अपने लाडले को आखिरी बार देखा था। उसके हत्यारे ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गंगा में बहा दिया। यूपी पुलिस को दीपक का शव दो दिन बाद मिल गया था। लेकिन कोई वारिस न आने पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लक्ष्मण का कहना है कि यूपी पुलिस ने उसे दीपक के कपड़े दिखाए हैं। उसके परिवार में अब एक बेटा और एक बेटी बचे हैं।
रात भर घर पर रखा सुबह गंगा किनारे ले जाकर की हत्या
आरोपी सुमित ने दीपक को अपने गांव लाकर रातभर अपने घर पर रखा था। यही नहीं उसने सांपला में अपने एक दो जानकार के पास फोन कर वहां के बारे में जानकारी भी हासिल की। वो जानना चाहता था कि दीपक के लापता होने के बाद वहां उस पर कोई शक तो नहीं कर रहा। इसके बाद सुमित सुबह होने पर दीपक को बाइक पर गांव से गंगा किनारे ले गया। वहां एक सुनसान जगह उसने दीपक के सिर में डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को गंगा में बहा दिया।
सुमित की तलाश में एक हफ्ते पुलिस ने हरिद्वार में डाला डेरा
सीआईए टू के प्रभारी नरेश राठी ने बताया कि लक्ष्मण का पड़ोसी बच्चे के लापता होने के बाद से भी अपने कमरे पर नहीं आया है। पुलिस का शक हो गया। इसके बाद उसकी फोन लोकेशन को ट्रेस कर उस तक पहुंचने की कोशिश की तो वो लगातार जगह बदलता रहा। उसे मंगलवार को हरिद्वार में गिरफ्तार किया गया। करीब एक सप्ताह तक सुमित की लोकेशन हरिद्वार के आसपास की आ रही थी। पुलिस ने उसे काबू करने के लिए एक सप्ताह तक हरिद्वार में डेरा डाले रखा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aU82Xs