पीएचडी के एंट्रेंस एग्जाम के सभी विषयों का रिजल्ट घोषित, अब तैयार होगी मेरिट लिस्ट - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 29 December 2020

पीएचडी के एंट्रेंस एग्जाम के सभी विषयों का रिजल्ट घोषित, अब तैयार होगी मेरिट लिस्ट

जीजेयू में सोमवार को पीएचडी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा हुई। मॉर्निंग शिफ्ट में हुई परीक्षा का रिजल्ट सोमवार शाम को विवि ने जारी कर दिया। इसमें सात विषयों का रिजल्ट था। इसमें तीन फार्मेसी के सब्जेक्ट, बायोटेक्नोलॉजी, नैनो साइंस, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट के। वहीं मंगलवार को बचे 4 विषयों का रिजल्ट आया।

इसमें फिजियोथेरेपी, एन्वायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और फूड टेक्नोलॉजी के विषय शामिल रहे। सोमवार सुबह 10 से 12 की शिफ्ट में 98 विद्यार्थियों में से 76 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं शाम की शिफ्ट 1.30 से 3.30 बजे तक आयोजित की गई। इसमें 93 विद्यार्थियों में से 70 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

हमने जल्द रिजल्ट किया घोषित : परीक्षा नियंत्रक

जीजेयू के परीक्षा नियंत्रक यशपाल सिंगला ने कहा कि पीएचडी एंट्रेस एग्जाम शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुआ। हमारी ओर से जल्द रिजल्ट बनवाकर घोषित कर दिया गया। रिजल्ट और एकेडमिक स्कोर को मिलाकर सभी डिपार्टमेंट्स अपनी मेरिट लिस्ट तैयार कर सकेंगे। जिसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। - यशपाल सिंगला, परीक्षा नियंत्रक, जीजेयू, हिसार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Results of all subjects of PhD entrance exam declared, now merit list will be ready


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aT0Bj2

ADD











Pages