राजधानी में 7 महीने में पहली बार कोरोना के 500 से कम मामले, 14 मौत - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 2 January 2021

राजधानी में 7 महीने में पहली बार कोरोना के 500 से कम मामले, 14 मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे है। शनिवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 494 नए मामले आए और 14 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 494 मरीज ठीक हुए है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने जानकारी दी कि 17 मई के बाद 500 से नीचे पहली बार मामले आए है।

पॉजिटिविटी दर घटकर 0.73 प्रतिशत है, जो 7 नवंबर को 15.26 प्रतिशत थी। पॉजिटिविटी दर पिछले 11 दिनों से 1 प्रतिशत के नीचे है। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को दिल्ली में एक्टिव केस 44456 थे, जो अब घटकर 5342 बचे है। जैन ने कहा की कोरोना की तीसरी लहर घट रही है।

फिर भी सभी सावधान रहें और कोविड प्रावधान का पालन करें। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 6,26,448 लोग संक्रमित हुए। इनमें से 6,10,535 मरीज ठीक हो गए। कोरोना के कारण दिल्ली में 10,571 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 5342 एक्टिव केस है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/351N2tU

ADD











Pages