बीएसईएस के अनुबंधित दो कर्मी रुपए लेते रंगे हाथ पकड़े - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 2 January 2021

बीएसईएस के अनुबंधित दो कर्मी रुपए लेते रंगे हाथ पकड़े

मीटर से छेड़छाड़ के नाम पर वसूली के आरोप में बीएसईएस के दो अनुबंधित कर्मचारियों को अरेस्ट किया गया है। इन्हें विजिलेंस और एनफोर्समेंट डिपॉर्टमेंट की टीम ने रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इनके नाम तरुण सूरी और साहिल गोयल उर्फ कृष्णा है। आरोपियों के पास से वसूले गए रुपये भी बरामद हो गए हैं। मामला मालवीय नगर थाना इलाके का है।

साउथ डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया पीड़ित संजय सरीन परिवार के साथ मालवीय नगर में रहते हैं। इनकी फोटो कॉपी की दुकान है। 31 दिसंबर को इनकी दुकान पर साहिल और तरुण नामक के दो लोग आए। जिन्होंने कहा पुराने के बदले नए मीटर बदले जा रहे हैं।

कागज दिखाने पर आरोपियों ने मीटर बदलना शुरू कर दिया। संजय का पुराना मीटर देख आरोपियों ने कहा इसमें छेड़छाड़ की गई है। बीएसईएस 3.50 लाख रुपये जुर्माना वसूल करेगा। संजय डर गया। सेटलमेंट का सौदा 15 हजार रुपये में फिक्स हो गया। संजय ने दोनों को अगले दिन बुलाया। उन्होंने बीएसईएस के विजिलेंस और एनफोर्समेंट डिपॉर्टमेंट को मामले की सूचना दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rMZlUL

ADD











Pages