टीडीआई से कार सवारों ने महिला का किया अपहरण, नशे की हालत में कुरुक्षेत्र में मिली - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 10 January 2021

टीडीआई से कार सवारों ने महिला का किया अपहरण, नशे की हालत में कुरुक्षेत्र में मिली

टीडीआई में से कार सवार आरोपी एक महिला का अपहरण करके ले गए। करीब 5 घंटे बाद महिला नशे की हालत में कुरुक्षेत्र से बरामद हो गई। पिता का आरोप है कि कार में 3 आरोपी सवार थे। उन्होंने पता पूछने के बहाने बेटी को अगवा कर रुमाल में नशीला पदार्थ सुंघाया और घुमाते रहे। जब वे कुरुक्षेत्र के पास शराब लेने के लिए ठेके पर रुके तो दरवाजा खुला देखकर बेटी कूद गई। तब राहगीरों के आने पर आरोपी कार लेकर भाग गए।

बेटी अभी बेसुध है, उसके होश आने पर पूरा मामला पता चलेगा। पिता ने पति, समेत अन्य ससुराल वालों पर अपहरण कराने का आरोप लगाया है। मां की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। फरीदपुर के धर्मपाल ने बताया कि उसकी बेटी पूजा की शादी अधमी के सुभाष के साथ करीब 9 साल पहले हुई थी।

आरोप है कि पति नशे का आदी है। जिसका पूजा के साथ काफी दिनों से झगड़ा चल रहा है। मां राजबाला बेटी को ससुराल से घर ले आई थी। बेटी टीडीआई फ्लैट में रहती है। दो दिन पहले सुभाष, उसकी बहन ओमी, उसका पति राममेहर व दो अन्य व्यक्ति कार से फ्लैट पर आए थे। पूजा को उठाकर ले जाने की धमकी दी थी।

तीन युवक एड्रेस पूछने के बाद उठाकर ले गए
पिता ने बताया कि बेटी घरों में काम करती थी। शनिवार को वह काम करके घर लौट रही थी। रास्ते में टीडीआई के बीपीएल फ्लैट के पास दोपहर करीब एक बजे कार में 3 युवक आए और बेटी से एड्रेस पूछने लगे। तभी आरोपियों ने उसको कार के अंदर खींच लिया और भाग गए। जब उन्हें मामले का पता चला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।

शाम करीब 6 बजे कुरुक्षेत्र में जब बेटी कार से कूदी तो उसे पूरी तरह से होश नहीं था। लोगों ने पूछने पर उसने अपने भाई का नंबर बताया तो लोगों ने कॉल कर सूचना दी। उसने धर्मपाल को कॉल किया। तब धर्मपाल थाने में ही बैठा था। पुलिस ने कुरुक्षेत्र पुलिस को सूचना दी तो कुरुक्षेत्र पुलिस ने पूजा को बरामद कर लिया। पिता ने पति, ननद व ससुराल वालों पर ही अपहरण कराने का आरोप लगाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oxB6rN

ADD











Pages