
बुराड़ी के संतनगर में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना में एक परिवार के 11 सदस्य संदिग्ध हालात में घर में मृत मिले। घर की पहली मंजिल पर 77 साल की नारायण देवी और उनके दो बेटों का परिवार रहता था। नारायण देवी, उनके बेटे भुवनेश उर्फ भूप्पी (50) और ललित (45), भुवनेश की पत्नी सविता (48) और बच्चे नीतू (25), मोनू (23) व ध्रुव (15), ललित की पत्नी टीना (42) और इकलौते बेटे शिबू उर्फ शिवम (15) का शव मिला है। यहीं रहने वाली नारायण की विधवा बेटी प्रतिभा (57) और 33 साल की दोहती प्रियंका भी मृत मिलीं। प्रियंका की 17 जून को सगाई हुई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tULgaM