
नई दिल्ली. बुराड़ी के संतनगर में रविवार सुबह एक परिवार के 11 सदस्यों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं है। इन लोगों में से 10 के शव फंदे पर लटके थे। उनके मुंह और आंखों पर टेप चिपका था। 75 साल की महिला का शव दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ा था। अगर ये सामूहिक हत्या है तो कान में रुई क्यों ठूंसी? अगर खुदकुशी है तो 11 लोग इकट्ठे कैसे राजी हो गए? इस बीच, 11 में से छह शवों की सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में कहा गया कि ये मौतें फंदे से लटकने की वजह से ही हुई हैं। छह शवों पर संघर्ष करने के निशान नहीं हैं। यह मामला अभी भी कई सवाल खड़े कर रहा है। भास्कर इन सवालों के जवाब लेकर आया है...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2z1LRNr