विभागीय अधिकारी सरकारी एंबुलेंस की मांग रहे 12 केएमपीएल लेकिन 8 की ही एवरेज आने से चालक परेशान, सीएम से गुहार - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday 17 October 2019

विभागीय अधिकारी सरकारी एंबुलेंस की मांग रहे 12 केएमपीएल लेकिन 8 की ही एवरेज आने से चालक परेशान, सीएम से गुहार

जिले के एंबुलेंस चालकों ने सीएम विंडो पर शिकायत देकर आरटीएस एंबुलेंस की माइलेज रोडवेज से निर्धारित कराने की मांग की। उनका कहना है कि विभागीय अधिकारी 12 केएमपीएल की एवरेज मांग रहे हैं जबकि एंबुलेंस 8 केएमपीएल ही दे रही है। ऐसे में अपनी जेब से कब तक पैसे भरकर नौकरी करेंगे। सीएम विंडो पर दी शिकायत में चालक बलकार सिंह, लाल चंद, ज्ञान चंद, सोनू, बलविंद्र सिंह, महिंद्र सिंह, संजय व अन्य ने कहा कि जिले में मार्च 2019 में जिला में सात नई एंबुलेंस आई थी जिनकी एवरेज आरटीएस (रेफरल ट्रांसपोर्ट सिस्टम) के डिप्टी सिविल सर्जन व सिविल सर्जन यमुनानगर 12 किलोमीटर प्रतिलीटर के हिसाब से मांग रहे हैं। जबकि एंबुलेंस वास्तव में 8 किलोमीटर से अधिक माइलेज नहीं दे पाती। उनका कहना है कि विभाग ने किसी भी एवरेज निर्धारण करने वाली अधिकृत एजेंसी से इन गाड़ियों की एवरेज चेक नहीं कराई है। बिना सोचे-समझे विभागीय अधिकारी उन पर शर्तें थोप रहे हैं। ऐसे में अब तक अपनी जेब से पैसे भर कर एवरेज देते रहे, लेकिन अब उनके बस से बाहर है। जब उन्होंने इस बारे विभाग के उच्चाधिकारियों से बातचीत की तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। इससे मानसिक रूप से तनाव में काम कर रहे हैं, जो मरीजों के लिए किसी भी तरह से सही नहीं है। चालकों का कहना है कि कुरुक्षेत्र जिले में रोडवेज से स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस की माइलेज चेक कराई गई, जो 8 केएमपीएल ही आई है इसलिए सीएम से गुहार लगाते हैं कि यमुनानगर जिले की 102 व 108 हेल्पलाइन नंबर की सभी एंबुलेंस की माइलेज रोडवेज या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से चेक कराई जाए जिसे वे मानने के लिए बाध्य होंगे। इससे वे अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह भी शांतिपूर्वक कर सकेंगे। इस संबंध में आरटीएस की डिप्टी सीएमओ डॉ. दीपिका का कहना है कि जो कुछ भी निर्देश दिए गए हैं, वे सब विभाग की ओर से जारी किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VQ9RLr

ADD











Pages