तालाब की जमीन पर मिट्टी डाल कब्जा करने का आरोप - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday 17 October 2019

तालाब की जमीन पर मिट्टी डाल कब्जा करने का आरोप

बांधवाला तालाब पर मिट्टी डाल कर अवैध कब्जे करने का प्रयास किए जाने की भनक लगते ही हरकत में आई पंचायत ने शिकायत बीडीपीओ कार्यालय को दी। नोटिस मिलने के दो दिन बाद तक भी उक्त व्यक्ति ने मिट्टी नहीं उठाई।

इससे पंचायती जमीन के कब्जाए जाने की आशंका जताई जा रही है। दो दिन पहले बिलासपुर-हड़तोल रोड से सटे बांधवाला तालाब पर अज्ञात लोगों ने मिट्टी डालकर कब्जा करने का प्रयास किया। रातों-रात काफी मिट्टी डालकर तालाब को बंद कर अवैध कब्जा करने की कौशिश की गई है। इसकी कस्बावासियों ने पंचायत प्रशासन को दी। सूचना पर बीडीपीओ बिलासपुर ने पंचायत अधिकारी विजयंत नेहरा को मौका करे कार्रवाई के आदेश दिए।

पंचायत अधिकारी एवं बिलासपुर पंचायत सचिव ने कब्जाधारी को नोटिस देकर डाली गई मिट्टी तुरंत उठाने के निर्देश दिए थे, लेकिन दो दिन बाद भी मिट्टी नहीं उठाई। इस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उनका कहना है कि किसी को भी पंचायती जमीन व तालाब पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। विदित हो कि इससे पहले भी कस्बे के कुछ लोगों ने छछरौली मोड़ के निकट स्थित तालाब पर मिट्टी डालकर कब्जा करने का प्रयास किया गया था। जिसे बाद में बड़ी मशक्कत के बाद खाली कराया गया था।

बिलासपुर | बांधवाला तालाब की जमीन पर डाली गई मिट्टी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bilaspur News - haryana news accused of occupying the soil of the pond


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32m5LNs

ADD











Pages