बेरी के जटेला धाम में भक्तों काे दुअा के साथ खीर में बांटी दवा - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday 14 October 2019

बेरी के जटेला धाम में भक्तों काे दुअा के साथ खीर में बांटी दवा

शरद पूर्णिमा पर स्वामी नितानंद महाराज की तपोभूमि जटेला धाम में अाए वाले भक्ताें काे औषधि युक्त खीर प्रसाद रूप में खिलाई गई। इस तरह श्रद्धालुअाें काे यहां दुअा के साथ दवा िमली। दमा, नजला, खांसी के मरीजों ने खीर रूपी औषधि ग्रहण की।

जटेला धाम के महंत राजेंद्र दास महाराज ने बताया कि इस औषधि को प्राप्त करने के लिए हिमालय के बड़े-बड़े पहाड़ों की चोटियों व कंदराओं से जड़ी बूटियों को चुनकर शोध कर इसे औषधि के रूप में तैयार करके दमा नजला खांसी की दवाई के लिए उपयोग किया जाता है। महाराज ने बताया कि पिछले कई वर्ष से शरद पूर्णिमा की रात्रि को ओजस्वी किरणों के माध्यम से खीर रूपी अमृतत्व का दमा खांसी नजला के मरीजों को निशुल्क दवाई के रूप में खिलाई जाती है। उन्होंने दावा िकया कि हर वर्ष दमा नजला खासी और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इजाफा हो रहा है। यह सब हमारी भागदौड़ भरी जिंदगी और पर्यावरण प्रदूषित होने के कारण हो रहा है। पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए अत्याधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें। उन्हाेंने कहा िक आज दुनिया भर के वैज्ञानिक कैंसर जैसी महाबीमारी का शोध करने में लगे हैं, लेकिन कैंसर की बीमारी का इलाज आयुर्वेद से ही संभव है। महाराज राजेंद्र दास पिछले कई साल से कैंसर बीमारी की रोकथाम के लिए जड़ी बूटियों का शोध कर रहे हैं।

जटेला धाम में औषधि खीर के साथ मौजूद महंत राजेंद्र दास।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Beri News - haryana news devotees of the devotees in jatela dham of berry and distribute medicine in kheer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IQChQ6

ADD











Pages