गतिमान एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों ने ट्रेनें रोकी - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 16 October 2019

गतिमान एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों ने ट्रेनें रोकी

फरीदाबाद स्टेशन पर खड़ी ट्रेन।

भास्कर न्यूज | फरीदाबाद

गतिमान एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जिसका नाम योगेश बताया जा रहा है। इससे नाराज लोगों ने रेलवे लाइन पर स्लीपर रखकर रेल सेवा बाधित कर दी। रात करीब 8 बजे से ट्रेनों का परिचालन बन्द है।

बुधवार की रात करीब 7:30 बजे गतिमान एक्सप्रेस लक्कड़पुर फाटक से पास हो रही थी तभी एक युवक उसकी चपेट में आ गया इस घटना से नाराज युवक के परिजनों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने पास में रखे स्लीपर को रेलवे लाइन पर रखकर यातायात बाधित कर दिया इस दौरान वहां से गुजर रहे झेलम एक्सप्रेस पर पथराव भी किया। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन वह रेलवे लाइन से हटने को तैयार नहीं थे काफी समझाने बुझाने के बाद रात करीब 10:00 बजे लोग रेलवे ट्रैक से हटे इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया इस घटना के चलते मथुरा से दिल्ली और दिल्ली से मथुरा की ओर जाने वाली राजधानी समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुए फरीदाबाद ओल्ड स्टेशन पर खड़ी छत्तीसगढ़ और नवयुग एक्सप्रेस के सैकड़ों यात्री ट्रेन से उतर कर मेट्रो के जरिए दिल्ली रवाना हुए समाचार लिखे जाने तक नई दिल्ली से लेकर पलवल तक ट्रेनें एक के पीछे एक खड़ी रही इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा आरपीएफ थाना प्रभारी आरके लांबा ने बताया कि रात 10:00 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Faridabad News - youth dies after being hit by gatiman express people stop trains


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31kMxqh

ADD











Pages