कांग्रेस को घोषणापत्र के वादे पूरा करने का जनता मौका देगी: वेणु - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 15 October 2019

कांग्रेस को घोषणापत्र के वादे पूरा करने का जनता मौका देगी: वेणु

कैंट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वेणु अग्रवाल ने कांग्रेस भवन से लेकर बाजारों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरु किया। वेणु ने कहा कि वह बेटी बनकर आई हैं और उम्मीद है कि कैंट की जनता उन्हें एक बार मौका जरूर देगी। कई बाजारों में दुकानदारों द्वारा फूलों के साथ स्वागत किया गया। लोगों ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जोर वादे किए हैं, उससे ज्यादा जनहित कुछ नहीं हो सकता और सभी मिलकर एक बार कांग्रेस को वह वादा पूरे करने का मौका देंगे।

वेणु अग्रवाल ने कहा कि भाजपा नेता नारा देते हैं कि अब की बार 75 पार और यह नारा सही भी है। भाजपा की सरकार बनने के बाद प्याज 75 पार हो गया। पेट्रोल 75 पर हो गया। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होकर करीब 75 रुपए के पास पहुंच चुका है। ऐसे में अब जनता को सोचना होगा कि इनको 75 पार पहुंचाया है या फिर इस भाजपा सरकार में जो महंगाई 75 पार हुई है उसे वापस नीचे लाना है ताकि गरीब व असहाय व्यक्ति भी रोटी खा सके। वेणु ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हर परिवार को लाभ पहुंचाने हुए हर महीने पहले 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। बुढ़ापा सम्मान पेंशन को बढ़ाकर 5100 रुपए किया जाएगा। पहली से 10वीं कक्षा तक के दलित व पिछड़े समाज के छात्रों को 12,000 रुपए और 11वीं से 12 कक्षा के छात्रों 15,000 रुपए सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी। एससी कमीशन का पुनर्गठन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2pm2D5E

ADD











Pages