पूर्व प्रधान ग्राेवर ने फिर ठाेका दावा, धमीजा ने खुद पीछे हटकर सुभाष चंद अनेजा काे मैदान में उतारा - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday 12 October 2019

पूर्व प्रधान ग्राेवर ने फिर ठाेका दावा, धमीजा ने खुद पीछे हटकर सुभाष चंद अनेजा काे मैदान में उतारा

पानीपत. ओल्ड इंडस्ट्री एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की प्रधानी के लिए पूर्व प्रधान विनाेद ग्राेवर ने तीसरी बार फिर से दावा ठाेक दिया है। वहीं चुनाव लड़ने का दावा करते अा रहे विनाेद धमीजा खुद पीछे हट गए अाैर उन्हाेंने एक्सपोर्टर सुभाष चंद अनेजा काे मैदान में उतार दिया। अनेजा अब तक किसी पद पर नहीं रहे हैं। तीसरा अावेदन पूर्व प्रधान राेशन लाल ने भरा। वे 2005 से 08 तक प्रधान रहे हैं।


अाेल्ड इंडस्ट्री एरिया स्थित ओल्ड इंडस्ट्री एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के कार्यालय में प्रधान के चुनाव के लिए शनिवार काे नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन 3 ने अावेदन किया। रविवार काे अावेदन का अंतिम दिन है। अावेदन प्रक्रिया हरियाणा चैंबर्स अाॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन एवं चुनाव अधिकारी विनाेद खंडेलवाल व कन्वीनर शिव मल्होत्रा ने पूरी की। चुनाव में 289 सदस्य शामिल हाेंगे। इस अवसर पर पूर्व सचिव राजीव अग्रवाल, तिलक शर्मा, रवि अहलावत, रवि गाेयल, राजीव अग्रवाल, मनीष, सीके मल्होत्रा व चरणजीत सिंह माैजूद रहे।

तीनों दावेदारों की प्रोफाइल


15 से नाम वापस लेने की प्रक्रिया
रविवार काे अावेदन करने का अंतिम दिन है। 14 अक्टूबर काे काेई काम नहीं हाेगा। 15 से 18 तक सुबह 11 से दाेपहर 3 बजे तक नाम वापस, समय व स्क्रूटनी का काम हाेगा। 30 अक्टूबर काे सुबह 8 से शाम 4 बजे तक चुनाव प्रक्रिया चलेगी। इसके साथ ही गिनती पूरी करके प्रधान की घोषणा की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MAukiX

ADD











Pages