आरपीएफ कर्मियों के बच्चों की स्कॉलरशिप राशि बढ़ी - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 15 October 2019

आरपीएफ कर्मियों के बच्चों की स्कॉलरशिप राशि बढ़ी

रेल मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के कर्मचारियों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि में बढ़ोतरी की है। अब बेटियों को हर माह 3000 रुपए कोर्स पूरा होने तक दिए जाएंगे। जबकि बेटों को 2500 की राशि मिलेगी। महानिदेशक आरपीएफ ने इस बारे में सर्कुलर जारी कर दिया है। स्कॉलरशिप के लिए 31 अक्टूबर आवेदन करने की अंतिम तिथि है। रेल मंत्रालय आरपीएफ व आरपीएसएफ कर्मचारियों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है। बच्चों को यह स्कॉलरशिप एआईसीटीई, एमसीआई, यूजीसी, एनसीटीई आदि मान्यता प्राप्त संस्थानों से बीई, बीटेक, एमबीबीएस, एमसीए, बीसीए, बीफार्मा, बीएड जैसी टेक्निकल व प्रोफेशनल डिग्री लेने वाले छात्रों को दी जाती है।

आरपीएफ के इंस्पेक्टर आरके लांबा ने बताया कि आरपीएफ व आरपीएसएफ आफिसर रैंक को छोड़कर अन्य कर्मचारियों के बच्चे 12वीं क्लास, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन में 60 फीसदी तक अंक प्राप्त किए हों तो वह आवेदन कर सकते हैं । 31 अक्टूबर आवेदन करने की अंतिम तिथि है। उन्होंने बताया पहले बेटों को 2000 और बेटियों को 2250 रुपए मिलती थी। एक कर्मचारी के दो से अधिक बच्चों को स्कॉलरशिप की व्यवस्था नहीं है।

31 तक आवेदन करने का है अंतिम मौका,डीजी ने जारी किया आदेश



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MN71m2

ADD











Pages