
गन्नौर | स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एसडीएम को नोटिस का जवाब भेजा गया है। इसमें ड्यूटी से गैर हाजिर मिलने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की एक दिन की सैलरी काटी गई है, साथ ही विभागीय कार्रवाई की जा रही है। गत दिनों पहले एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बेगा व दातौली के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था। जहां हाजिरी रजिस्टर जांचने पर कई स्वास्थ्य कर्मी मिले थे, केंद्र पर मौजूद एक नर्स ने बताया था कि महिला चिकित्सक के पास दातौली के केंद्र का अतिरिक्त कार्यभार है, वह दातौली में ड्यूटी दे रही है, जिस पर एसडीएम ने दातौली केंद्र पर पहुंचे तो वहां पर ताला लटका मिला था। चिकित्सकों की लापरवाही का एसडीएम ने एसएमओ को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36wu8ta