उधर, सैंयाखेड़ा गांव सरपंच पद को लेकर चुनाव नहीं होगा। बीडीपीओ कार्यालय से एसईपीओ जयभगवान ने बताया कि कैलाना व तेवड़ी गांव से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है, जबकि घसौली, भांवर, आहुलाना, पुरखास धीरान व राजलू से 1-1 उम्मीदवार और बिलंदपुर गांव से 2 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। बताया कि 31 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापिसी दोपहर बाद 3 बजे तक होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S6L8RI