फीडबैक में अपने ही कस्बे ने करनाल को पछाड़ा
करनाल जिले की बात करें तो उसके तहत आने वाले कस्बे इंद्री के लोग फीडबैक देने में अधिक सक्रिय और जागरूक हैं। जहां साेमवार तक करनाल के 6480 लोगों ने ही सर्वेक्षण को लेकर शहर की सफाई पर अपना ऑनलाइन फीडबैक दर्ज कराया है, वहीं इंद्री नपा के तहत आने वाले 9376 नागरिकों ने ऑनलाइन फीड दिया है। इस तरह से इंद्री करनाल से आगे निकल गया है।
जानिए प्रदेश में कितने स्कोर पर है सीएम सिटी
सिटी स्कोर
रोहतक 23452
गुड़गांव 17927
सोनीपत 16690
हिसार 16608
पंचकूला 15623
इंद्री 9376
भिवानी 8516
चरखी दादरी 7660
करनाल 6480
टॉप टेन में आने का दावा पड़ने लगा ढीला, ऑनलाइन फीडबैक के प्रभाव को भी नकारा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में करनाल शहर को टॉप टेन में लाने के दावे अधिकारियों द्वारा किए जाते रहे हैं, लेकिन अब इन दावों के सुर ढीले पड़ने लगे हैं। संबंधित अधिकारी अब सीएम सिटी के टॉप टेन में आने के दावे की जगह पहले से बेहतर परिणाम आने के बात कहने लगे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन फीडबैक का कोई प्रभाव स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग पर नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि इसकी फीडबैक को स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग तैयार करने में शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उनका रैंक पहले से बेहतर रहेगा, क्योंकि उनके सभी पैरामीटर पहले से बेहतर हैं।
नागरिक इस तरह दे सकते हैं अपना फीडबैक
ऑनलाइन फीडबैक देने के लिए शहर के लोग swachhsurvekshan 2020.org/CitizenFeedback पर जाकर अपना फीडबैक दे सकते हैं। इसके अलावा मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स द्वारा जारी एप swachhata app डाउनलोड करके भी सर्वेक्षण में हिस्सा ले सकते हैं।
परिणाम पहले से बेहतर रहेगा


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38KLLXD