बेरी में 2 घंटे पुलिस की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण, नपा आज भी चलाएगी अभियान - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 22 January 2020

बेरी में 2 घंटे पुलिस की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण, नपा आज भी चलाएगी अभियान

कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बुधवार तीसरे दिन नगर पालिका की जेसीबी गरजी। टीम ने भागलपुरी चौक से बेरी बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान सरकारी जमीन को अस्थाई रूप से कब्जाने वालों को बेदखल किया। कई दुकानदारों ने बस स्टैंड के पास तख्त डाले थे, जिन पर किसी भी प्रकार की दुकान नहीं लगी थीं उन्हें भी नपा का दस्ता अपने साथ ले गया। टीम ने कई दुकानदारों के सामान को चेतावनी देकर छोड़ दिया, जबकि सख्त कार्रवाई देख अन्य दुकानदार दुकान के बाहर रखे सामान को उठाते नजर आए। कार्रवाई का नेतृत्व नगर पालिका भवन निरीक्षक प्रवीन छिक्कारा ने किया। उनका कहना था कि हालांकि पुलिस फोर्स दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ही मिल पाई थी। इसलिए अभियान बीच में ही रोकना पड़ा। अब गुरुवार को फोर्स मिलने पर अभियान चलाया जाएगा।

दुकानदारों व व्यापारिक संगठन सहयोग करें

नगर पालिका भवन निरीक्षक प्रवीन छिक्कारा ने बताया कि रोजाना जाम की समस्या को देखते हुए कब्जे में अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाया है। उन्होंने शहर के दुकानदारों और व्यापारिक संगठनों से अपील की कि वे शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने में अपना सहयोग दें। यदि फिर भी कोई दुकानदार नहीं मानता है तो फिर पालिका की तरफ से सख्ती दिखाई जाएगी। एसडीएम के आदेश पर एक सप्ताह तक अतिक्रमण हटवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Beri News - haryana news encroachment removed in berry in presence of police for 2 hours napa will run campaign even today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RNOQQ2

ADD











Pages