
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों को गुणवतापूर्वक बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी मोनिका, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह, जिला परियोजना संयोजक कृष्ण सिंह, डाइट प्राचार्य संगीता बिश्नोई, सभी खंडों से खंड शिक्षा अधिकारी, सक्षम सहयोगी व जिला सक्षम संयोजक अनुराग धारीवाल ने भाग लिया। उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा की और सक्षम प्री असेसमेंट के परिणाम व प्रत्येक खंड की हर कक्षा के रिजल्ट पर चर्चा की गई। बैठक में डीसी ने सभी अधिकारियों को जिले को सक्षम 2.0 व बोर्ड रिजल्ट में बेहतर परिणाम प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पिछले तीन साल के बोर्ड प्रश्न पत्र सभी स्कूलों में करवाना सुनिश्चित करें और दैनिक आधार पर लिखने का अभ्यास करवाएं। उन्होंने कहा कि अध्यापक महत्वपूर्ण टॉपिक की पहचान कर विद्यार्थियों को उनका बार-बार अभ्यास करवाना सुनिश्चित करें तथा होने वाली मेगा पीटीएम में अभिभावकों को जागरूक करें और अभिभावकों से सपंर्क बनाए रखें।
उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे चाक लिट्ट एप्प में अध्यापकों का एनरोलमेंट व उसमें कार्य करना, सैट रिजल्ट को निश्चित समय में फीड करवाना, सभी अध्यापकों को संबंधित व्हाट्सएप पर जोड़ना और सिविल वर्क को तय समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला स्तरीय सक्षम समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gw3OVo