उमरा के एक और व्यक्ति सुभाष मलिक ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए। किसी ने उनके बैंक खाते से साढ़े 23 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी का सुराग नहीं लगा है।
पुलिस को दी शिकायत में मलिक ने बताया कि वह जमींदारी करते हैं। उन्होंने हांसी के एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया हुआ है। वह कुछ दिन पहले बैंक में कॉपी पूरी करवाने के लिए गए तो पता लगा की खाते से 23 हजार 500 रुपए की नकदी कम है। बैंक से पता किया तो जानकारी मिली की किसी ने उनके खाते से ऑनलाइन शापिंग कर ली है। कार्ड स्वाइप के जरिए नकदी निकाली गई। नकदी दो बार में निकाली गई। पहले 1 हजार रुपए व फिर साढ़े 22 हजार रुपये निकाले गए। उन्होंने बताया कि उनका एटीएम कार्ड उनके पास ही है। न तो किसी व्यक्ति का उनके पास फोन आया व न ही किसी ने उनसे ओटीपी पूछा। फिर भी नकदी निकल गई। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SvIqFf