
नेशनल मीन्स मेरिट कम स्कोलरशिप(एनएमएमएस) की परीक्षा में जिला से 98 बच्चों का सलेक्शन हुआ है। खास बात यह रही कि जिला के दो बच्चों ने राज्य स्तर पर पहले दो स्थान पर भी कब्जा जमाया है। जिले में कुल चयनित बच्चों में से सबसे ज्यादा खोल खंड से 33 विद्यार्थी चयनित किए गए हैं। बता दें कि यह परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित कराई गई थी। जिसमें 1500 से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। डीएमएस अशोक नामवाल ने बताया कि कुल चयनित बच्चों में से 33 खोल ब्लॉक, जाटूसाना ब्लॉक से 9, बावल ब्लॉक से 14, नाहड़ से 15 व रेवाड़ी खंड से 27 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जो बच्चे राज्य में टॉपर रहे हैं। उनमें जीएचएस रालियावास से हर्ष कुमार पुत्र तूफानसिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्ष ने 180 में से 130 अंक प्राप्त किए। वहीं दूसरा स्थान जीएसएसएस धवाना से रमन पुत्र हरपाल ने प्राप्त किया। डीईओ राजेश कुमार ने भी चयनित बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
रोहड़ाई स्कूल की छात्रा ममता का चयन, सम्मानित
रेवाड़ी | गांव रोहड़ाई स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने एनएमएमएस (नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कोलरशिप) परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। स्कूल से छात्रा ममता पुत्री मुकेश का चयन हुआ है। प्राचार्य युद्धवीर सिंह ने बताया कि इस योजना में कक्षा 12वीं तक प्रतिमाह एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। उन्होंने अध्यापकों को बच्चों की बेहतर तैयारी कराने के लिए सराहा। वहीं भविष्य में भी ऐसे ही तैयारी कराते रहने का आह्वान किया।
बलवाड़ी स्कूल के सात विद्यार्थियांे ने परीक्षा में पाई सफलता
एनएमएमएस में सफलता पाने वाले राजकीय विद्यालय बलवाड़ी के विद्यार्थी शिक्षको के साथ।
रेवाड़ी | बलवाड़ी स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सात विद्यार्थियों ने एनएमएमएस की परीक्षा में सफलता हािसल करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्याध्यापक नेमीचंद शांडिल्य ने बताया कि सुबोध, मीनाक्षी चौहान, श्वेता, स्मिता डहीनवाल, रुपेश कुमारी, भावना चौहान व मनीष भाण्डोरिया आदि विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की है। उन्हांेने कहा कि अगर कोई भी विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करता है तो उसे निश्चय ही सफलता मिलती है। मुख्याध्यापक ने बच्चों की सफलता का श्रेय स्कूल स्टॉफ को भी दिया है। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार, राकेश कुमार, सोमवीर भाण्डोरिया, लक्ष्मी देवी व ललित कुमार आदि सहित अन्य मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cbeKGs