शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां अागे बढ़े हरसंभव करेंगे प्रयास : कौशिक - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 25 February 2020

शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां अागे बढ़े हरसंभव करेंगे प्रयास : कौशिक


बावल स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के दौरान महिला प्रकोष्ठ के सहयोग से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजसेवी जय कौशिक मुख्य रूप से पहुंचे। बता दें कि जय कौशिक ने बावल के तिहाड़ा गांव के पास लगभग 5 एकड़ जमीन कन्या कॉलेज को दान की है। जहां उनकी माता के नाम पर कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा।

जय कौशिक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, इस लक्ष्य को लेकर वह हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि नए कॉलेज में जूडो, कुश्ती, बॉक्सिंग और वेट लिफ्टिंग खेलों पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपनी माता के नाम से एक ट्रस्ट बनाया जा रहा है। यह ट्रस्ट फीस भरने में असमर्थ छात्राओं को सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर डॉ. दलीप कुमार, सुनील कुमार, अनूप, महेश, रेखा देवी, पूनम देवी, पम्मी, होशियार सिंह व पवन सहित अन्य मौजूद रहे।

राजकीय कन्या कॉलेज बावल में एनएसएस शिविर में अतिथि का सम्मान करते स्टाफ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bawal News - haryana news daughters will increase in education will do everything possible kaushik


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Te4CEh

ADD











Pages