
एडीजीपी सीआईडी अनिल कुमार राव ने कहा है कि आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस को बेहतर तालमेल के साथ काम करना होगा, तभी अपराधों को बढ़ने से रोका जा सकता है। आमजन के साथ मेलजोल बढ़ाते हुए सीआईडी को भी ऐसे तत्वों की पहचान करनी चाहिए जो कि इन घटनाओं में शामिल रहते हैं।
एडीजीपी राव शनिवार को शहर की पुलिस लाइन स्थित सीआईडी के नए कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन स्थित यह कार्यालय मिलने से सीआईडी को नए भवन की कमी पूरी हो गई है तथा यहां से बेहतर कामकाज के साथ समन्वय स्थापित होगा।
फिलहाल पुलिस की सीआईडी शाखा का कार्यालय शहर की सती कॉलोनी में चल रहा था लेकिन वहां पर भवन कंडम होने के कारण अब इस कार्यालय को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया है। इससे पूर्व उनके पुलिस लाइन में पहुंचने पर डीएसपी सीआईडी विरेंद्र सिंह, हैडक्वार्टर हंसराज, सीआईडी के डीआई सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
सीएम फ्लाइंग कार्यालय भी यही होगा : सती कॉलोनी से सीआईडी डीएसपी के साथ सीएम फ्लाइंग का भी कार्यालय पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया है। ऐसे में सीआईडी से जुड़े तमाम कार्यालय पुलिस लाइन में चले गए हैं। पहले यहां पर एडीजीपी दक्षिण रेंज का कार्यालय था लेकिन धारूहेड़ा में एडीजीपी कार्यालय के स्थानांतरित होने के बाद अब यह भवन सीआईडी को सौंप दिया है। मौके पर डीएसपी राजेश लोहान, जयसिंह, सीआईए इंचार्ज विद्यासागर, नप कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बावल से अपहृत नाबालिग की बरामदगी अभी भी चुनौती : एडीजीपी सीआईडी अनिल कुमार राव ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उनके साथ जिला की कानून व्यवस्था से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बावल से अपहृत नाबालिग हमारे लिए आज भी बड़ी चुनौती है, जिसको अभी तक बरामद नहीं किया गया है। भले ही यह मामला अब सीबीआई के पास हो लेकिन ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए हमें अधिक कुशलता से काम करना होगा।
ओवरलोड बड़ी समस्या, कार्रवाई होनी चाहिए : एडीजीपी ने जिले में ओवरलोड डंपरों की समस्या पर कहा कि ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर ओवरलोड बहुत बड़ी समस्या है जिसको लेकर ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है और ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए भी काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे पर सक्रिय गिरोह पर अंकुश लगाने के साथ इनकी धरपकड़ की जाए।
रेवाड़ी पुलिस लाइन में सीआईडी कार्यालय के उद्घाटन बाद अधिकारियों के साथ बैठक करते सीआईडी एडीजीपी अनिल कुमार राव।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SS2v8W