
शहर के बावल रोड स्थित शहीद स्मारक पर शुक्रवार शाम को भगतसिंह यूथ संगठन की अगुवाई में गणमान्य लोगों ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला प्रमुख शशिबाला, बार एसोसिएशन के प्रधान सुधीर यादव, एडवोकेट राजर| सिंह, राकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, लोकेश कुमार, नीरज शर्मा, लोकेश लिसाना एवं योगेश कुमार सहित अन्य अधिवक्ताओं ने शहीदों को याद किया। जिला प्रमुख एवं बार एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनके इस बलिदान को कभी नहीं चुकाया जा सकता है।
उधर, सामाजिक संगठन बदलाव एक सार्थक पहल की ओर से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में बाइक रैली निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। यह रैली बावल के गांव रायपुर से शुरू होकर राजगढ़ तक निकाली गई। रैली के दौरान युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए। रैली के दौरान प्रधान अनिल यादव, सरजीत सिंह, सुरेंद्र, संदीप, भूतेश, सोनू, विनय, अश्वनी, नवीन, ढिल्लू व अन्य शामिल रहे।
शहीद स्मारक पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते वकील व जिला प्रमुख।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wdTmjo