पश्चिम एक्सप्रेस को लुधियाना-चंडीगढ़-अम्बाला रूट से चलाने की तैयारी में रेलवे - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 14 February 2020

पश्चिम एक्सप्रेस को लुधियाना-चंडीगढ़-अम्बाला रूट से चलाने की तैयारी में रेलवे


रेल मंडल ने मुख्यालय को भेजा प्रपोजल

अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल के मध्य चलने वाली ट्रेन नंबर 12925-26 पश्चिम एक्सप्रेस को रेलवे अब नए रूट पर चलाने की तैयारी में है। मुख्य ट्रेन अमृतसर से अम्बाला की ओर आती है, मगर इसका लिंक रैक 22925-26 अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-कालका स्टेशन के मध्य चलता है। इस लिंक रैक को ही खत्म करने के लिए रेलवे इस ट्रेन को लुधियाना से चंडीगढ़ रूट पर डायवर्ट करने पर विचार कर रहा है।

कैंट रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ से आने वाला लिंक रैक दोपहर 12:05 बजे पहुंच जाता है और अमृतसर से मुख्य ट्रेन आने पर लिंक रैक को जोड़ा जाता है। फिर पश्चिम एक्सप्रेस को दोपहर 1:10 बजे दिल्ली की ओर रवाना किया जाता है। इस कारण एक घंटे तक स्टेशन का एक प्लेटफार्म ब्लॉक रहता है। लिंक रैक को जोड़ने में खासी कसरत रेलवे स्टाफ को करनी पड़ती है। इस कार्य में ट्रेन का समय भी बर्बाद हो रहा है, साथ ही मैनपावर भी रेलवे को लगानी पड़ रही है। इसी का हल निकालते हुए रेलवे ने इस ट्रेन को लुधियाना से चंडीगढ़ रूट पर डायवर्ट कर अम्बाला कैंट स्टेशन तक लाने की योजना बनाई है। ऐसा करने से लिंक एक्सप्रेस को अलग से नहीं चलाना पड़ेगा। रेल मंडल ने इस प्रपोजल को स्वीकृत कराने के लिए रेलवे मुख्यालय भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलने पर रेलवे अाैर लाेगाें को इसका फायदा होगा।

कैंट स्टेशन पर नहीं होगी लाइन ब्लाॅक

अमृतसर से आने वाली पश्चिम एक्सप्रेस और चंडीगढ़ से आने वाले लिंक रैक को जोड़ने में रेलवे को काफी कसरत करनी पड़ती है। लिंक रैक पहले 12:05 मिनट पर स्टेशन के 7 नंबर प्लेटफार्म पर आता है। इसके बाद इंजन को अलग करके उसे यार्ड में भेजा जाता है। अमृतसर से पश्चिम एक्सप्रेस 12:35 बजे कैंट स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म पर आती है। फिर एक इंजन की मदद से लिंक रैक को पश्चिम एक्सप्रेस में जोड़ा जाता है। पूरी एक घंटे की प्रक्रिया के बाद ट्रेन आगे रवाना हो रही है।

चंडीगढ़ व कालका के यात्रियों को फायदा

अभी पश्चिम एक्सप्रेस अमृतसर से अम्बाला कैंट आती है। मगर यदि प्रपोजल पास हुआ तो ट्रेन लुधियाना से चंडीगढ़ होते हुए कैंट रेलवे स्टेशन पर आएगी। ट्रेन चंडीगढ़ जाएगी तो चंडीगढ़ स्टेशन पर ट्रेन में ज्यादा से ज्यादा यात्री रिजर्वेशन करा सकेंगे। इससे कालका के यात्रियाें काे भी लाभ मिलेगा। अभी केवल दो एसी और तीन द्वितीय श्रेणी रिजर्वेशन कोच ही लिंक एक्सप्रेस में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news railways preparing to run paschim express by ludhiana chandigarh ambala route


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2u0gMZ1

ADD











Pages