
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि विश्व में जितने भी महान हस्ती हुई हैं, सभी ने विपरीत परिस्थितियों व सीमित संसाधनों में रहते हुए दुनिया में अपना नाम कमाया है। वर्तमान में आगे बढ़ने के लिए सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं हैं। ऐसे में युवाओं को बुराइयों को त्यागकर अपने जीवन निर्माण की तरफ ध्यान देना चाहिए। पूरी दुनिया आज भारत के युवाओं का इंतजार कर रही है।
वे शनिवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्रथम वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कही कि पूरी दुनिया बूढ़ी हो चुकी है, लेकिन भारत अभी भी युवा देश है और हमारे देश की युवाओं की विश्व में डिमांड हैं। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में लोहारू को प्रदेश का नंबर वन हलका बनाया जाएगा। लोहारू हलके में युवाओं के रोजगार के लिए बागवानी, मच्छली पालन, भेड़ पालन और ऊन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। हलके में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य उमेश मोहन ने कृषि मंत्री दलाल व अन्य मेहमानों का अभिनंदन किया और कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कृषिमंत्री ने महाविद्यालय में फर्नीचर आदि के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनी और समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार योगेश कुमार, प्राचार्या सुनीता यादव, नप चेयरमैन दौलतराम सोलंकी व राजीव श्योराण आदि मौजूद थे।
उधर बहल में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सफलता हमेशा कड़ी मेहनत करने वालों के ही कदम चूमती है। पशुपालन मंत्री शनिवार को मंढ़ोली कलां स्थित स्कूल के वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कृषि मंत्री ने कहा कि देश की तरक्की युवा पीढ़ी पर निर्भर करती है। युवाओं को देश के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज में व्याप्त सभी प्रकार की बुराइयों को दूर करने में अपना सहयोग देना होगा।
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का विकास संभव है और शिक्षा से ही मानव जीवन का उत्थान हो सकता है। इसलिए युवाओं को संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल से ही युवाओं ने दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। भारत युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। विकसित देश भी भारतीय युवाओं की काबिलियत का लोहा मानते हैं। नासा जैसी एजेंसियों में भी देश का युवा काम कर रहा है। अभिभावकों को अपनी संतान को शिक्षा के प्रति प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़के और लड़कियों में भेदभाव ना करें क्योंकि लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं।
लोहारू। राजकीय कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित करते कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OY8PKY