बराड़ा पुलिस ने मकान मालिकों को किराएदारों की सूची व उनकी आईडी थाने में जमा कराने के लिए कई बार निर्देश दिए, लेकिन मकान मालिकों ने पुलिस के इन निर्देशों की परवाह नहीं की, जबकि 400 के करीब लोगों ने अपने घर किराए पर दिए हुए हैं। किराएदारों में प्रवासी मजदूर, छात्र व कपड़े बेचने वाले हैं। बता दें कि करीब एक साल पहले किराए के मकानों में रह रहे युवकों ने पेट्रोल पंप पर लूटपाट की थी। बाद में सीआईए स्टाफ ने किराए के मकानों में रहने वालों पर रेड कर लूटपाट करने वाले दो युवकों को पकड़ा था। इन युवकों की आईडी मकान मालिकों के पास भी नहीं थी।
इसलिए पुलिस ने मकान मालिकों के साथ मीटिंग कर उन्हें किराएदारों की आईडी जमा कराने के निर्देश दिए थे। बराड़ा थाना प्रभारी हमीर सिंह ने कहा कि बिना आईडी क्राइम को जन्म दे सकते हैं। मकान मालिकों को किराएदारों की आईडी थाना में जमा करानी चाहिए। इस संबंध में जल्द ही बैठक बुलाकर मकान मालिकों से किराएदारों की आईडी जमा कराने के निर्देश दिए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SL9DE8