कैंटीन में अनियमितताओं पर पूर्व सैनिकों में राेष - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 25 February 2020

कैंटीन में अनियमितताओं पर पूर्व सैनिकों में राेष


बेरी ब्लाॅक के पूर्व सैनिकों की मीटिंग मंगलवार काे गोशाला में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रधान नगेंद्र सिंह ने की। इस दाैरान पेंशन में जो भी नए संशोधन हुए हैं उनके बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कैंटीन और ईसीएचएस में हो रही अनियमितताओं के बारे में भी मंथन किया गया। सूबेदार बलवान ने बताया कि पूर्व सैनिकों को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें दवाइयों का नहीं मिलना, बिलों की पेमेंट न होना व स्टाफ की कमी का होना है। एेसे में मरीज के बार-बार चक्कर कटवाना परेशानियों का कारण बनता जा रहा है। कप्तान जगबीर का आरोप है कि सीएचडी में 5 दिन के अंदर ही जरूरी सामान का खत्म होना आम बात है। इस बारे में कप्तान रंजीत ने भी अपने िवचार रखे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Beri News - haryana news ex servicemen amount to irregularities in canteen


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HWIcCg

ADD











Pages